दुर्घटनाग्रस्त कार में घायल बच्ची की देहरादून में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

देहरादून के विकासनगर में हरिपुर-कोटी-मीनस राज्य राजमार्ग पर छिबरौ पावर हाउस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में घायल बच्ची की देहरादून में एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, बच्ची के पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार में लिफ्ट मांग कर बैठे युवक की पहले ही मौके पर मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार कालसी ब्लॉक के दोऊ गांव निवासी जयपाल (32) का खेरूवा तुनिया खेड़ा में प्रोविजन स्टोर है। वह बीते बुधवार को खमरौली स्थित अपने ससुराल से बेटी ताशी चौहान (4) को कार में साथ लेकर अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। छिबरौ पावर हाउस के पास कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस दौरान कार में लिफ्ट मांग कर बैठे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के कमरो तहसील के जामना निवासी अंकित (25) पुत्र दिलीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि, जयपाल और ताशी चौहान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को देहरादून स्थित हायर सेंटर में भर्ती करवाया गया था। रविवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान ताशी चौहान ने दम तोड़ दिया। ताशी चौहान के पिता का उपचार भी वेंटिलेटर पर चल रहा है। थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि कार मालिक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.