बदरीनाथ हाईवे पर हिल कटिंग के दौरान मलबा और बोल्डर पांडुकेश्वर गांव में घुसा

बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और बोल्डर पांडुकेश्वर गांव में घुस गया, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि उस दौरान प्रभावित क्षेत्र में कोई आवाजाही नहीं कर रहा था और घर पर भी कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

बोल्डरों से मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। गांव का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, हिल कटिंग के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

कार्यदायी संस्था एनएच की ओर से इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के ठीक ऊपर चट्टान की कटिंग की जा रही है। बृहस्पतिवार को यहां कटिंग के दौरान अचानक बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे के साथ ही गांव की ओर लुढ़क गए, जबकि कुछ बोल्डर एक घर में भी घुस गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.