देहरादून में गैंगवार की तैयारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाई सुरक्षा
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून को सूचना मिली की देहरादून में 02 गुटो द्वारा पूर्व से ही अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर दोनो गुटो द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बडी घटना को अन्जाम दिया जा सकता है।
उक्त गैगवार की घटना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 देहरादून, थाना क्लेमन्टाउन तथा बसन्तविहार को प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 27.11.2024 को गठित टीम द्वारा आवश्यकत सूचना संकलन कर गुट के 02 टीम में से एक टीम के 03 सदस्यो कोे थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्रान्तर्गत आशारोडी व क्लेमन्टाउन से तथा दूसरी टीम को थाना बसन्तविहार क्षेत्रान्तर्गत इन्जिनियरिंग इन्कक्लेव से 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 01 पिस्टल 315 बोर मय 02 कारतूस व 03 तमन्चा मय 04 कारतूस बरामद किये गये। दोनो गैग के विरूद्व थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन में अलग अलग 02 अभियोग पंजिकृत किये गये। गैग के अन्य सदस्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही प्रचलित है। गैग के विरूक्ष समय रहते प्रभावी नही की जाती तो कुछ दिनों बडी घटना होना गैंग के गिरफ्तार सदस्यो द्वारा पूछताछ में बताया गया है। एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ में गैग के दोनो सदस्यो द्वारा बताया गया कि आसिफ मलिक के विरूद्व इस वर्ष 2024 में थाना क्लेमन्टाउन में धारा 307/34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें आसिफ मलिक व उसके अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी हेेतु दूसरे गैग के सदस्यों कार्तिक व अन्य के द्वारा दोनो गैग के विवाद के चलते आसिफ मलिक की गिरफ्तारी हेतु विपक्षी पक्ष का समर्थन करने लगा। उक्त प्रकरण में आसिफ मलिक की गिरफ्तारी के पश्चात आसिफ मलिक की मा0 न्यायालय से जमानत होने पर दोनो पक्षो में विवाद बड गया व दोनो पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखने लगे। जिसके चलते गैग के द्वितीय टीम के सदस्यो द्वारा प्रथम गैग टीम के सदस्य फरमान के साथ मारपीट की गईं। जिसमें द्वितीय टीम के सदस्यो के विरूद्व थाना पटेलनगर में वादी आसिफ मलिक की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके चलते दोनो पक्षो ने आपस में रंजिश रखतें हुये एक दूसरे के विरुद्ध बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बनायी एवं दोनो गैग के सदस्यों द्वारा अवैध असस्लहा एकत्रित कर एक दूसरे गैग के सदस्यो के साथ बडी घटना को वर्चस्व की लडाई में अन्जाम देने की योजना बनायी जा रही थी। जिसे एस0एस0पी0 देहरादून की समय रहते सटीक रणनीत से विफल किया गया।
गिरफ्तार गैंग के सदस्य-
गैंग ,(A)
1ण् आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मयहू वाला माफी देहरादून उम्र 23 वर्ष
2ण् रितिक पवार पुत्र संजय पवार
बबूपुर नागली देवबंद उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
3ण् आकाश पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी इ 70 साकेत मेरठ उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
गैंग (B)
- कार्तिक पुत्र अनिल निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन टाउन देहरादून मूल निवासी पुट्ठी धनोरा जिला बागपत उत्तर प्रदेश।
- हिमांशु पुत्र लेट कुशल पाल सिंह निवासी न्यू राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
- विराट पुत्र विनिप कुमार पचेनंडॉ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त आसिफ मलिक
- मु0अ0सं0 158/23 धारा 307/34/506 भा0द0वि0 व धारा 25/3 आम्र्सएक्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
- मु0अ0सं0186/23 धारा 307/120 बी0/148/504/506 भा0द0वि0 थाना बसन्तविहार देहरादून
- मु0अ0सं0 20/24 धारा 307/34 भा0द0वि0 धारा 25/3 आम्र्सएक्ट थाना क्लेमन्टाउन देहरादून।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त हिमांशु तोमर
- मु0अ0सं0 79/23 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 थाना प्रेमनगर देहरादून
पुलिस टीम एस0ओ0जी0
- हे0का0 किरन
- का0 ललित
- का0 पंकज
- का0 अमित
- का0 विपिन
- का0 अशिष
थाना बसन्तविहार
- थानाध्यक्ष महादेव उनियाल
- व0उ0नि0 दुर्गेेश
- उ0नि0 पंकज महिपाल
- अ0उ0नि0 विनय भट्ट
- का0 अनुज
- म0का0 निकिता
थाना क्लेमन्टाउन
- उ0नि0 शोयब अली
- कॉन्स संजय
- कॉन्स संजय