बरेली-आगरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार पलटी, भाजपा नेता का बेटा मरा
बदायूं:- बदायूं में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि उसके चार साथी घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वाला युवक भाजपा नेता का बेटा था। हादसा बरेली-आगरा हाईवे के बाइपास पर पटेल चौक के पास बुधवार रात हुआ।
शहर के मोहल्ला चौबे निवासी दिलीप गुप्ता का बेटा रानू (26) अपने दोस्त ऋषभ गुप्ता के भाई विवेक की शादी से पहले हुई हल्दी की रस्म में शामिल होने गया था। यहां उसके दोस्त अमन गुप्ता, शिवम पांडेय, आयुष व यश रावत मिल गए। सभी लोग अमन की कार से घूमने निकले लेकिन रास्ते में बाइपास पर अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे पहले कि कार चला रहा रानू कुछ समझ पाता, गाड़ी कई पलटी खाते हुए हाइवे के दूसरी ओर जा गिरी।
हादसे में रानू समेत सभी युवक घायल हो गए। आनन-फानन सभी को राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने रानू को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के घायलों को में शिवम, आयुष व अमन की हालत गंभीर बनी हुई है। यश रावत को भी चोट आई, हालांकि वह बोलने की स्थिति में है। पुलिस ने घायल यश रावत का बयान दर्ज किया। एसएचओ सिविल लाइंस संजय कुमार भी मेडिकल कालेज जा पहुंचे। यहां उन्होंने यश रावत से पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। जबकि बाद में यश के परिजन उसे अपने साथ ले गए। जिला अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।