बरेली: परचून दुकानदार की गोली मारकर हत्या, शराब पीने की मांग पर हुई थी विवाद

बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव में बुधवार रात परचून दुकानदार 21 वर्षीय सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम को शराबियों ने शराब पीने को उससे गिलास मांगा था। मना करने पर वह उसे धमकी देकर चले गए। आरोपियों ने रात में आकर उसे गोली मार दी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सत्यपाल के भाई दिनेश ने बताया कि गांव निवासी खमानी और बृजपाल दबंगई दिखाते हैं। वह अक्सर उनकी दुकान से सामान ले जाते थे और रुपये देने में आनाकानी करते थे। 20 अक्तूबर को भी रुपये मांगने पर विवाद हो गया था। उल्टा खमानी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी तो पहुंची पुलिस ने दुकानदार सत्यपाल व उसके भाई को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी थी।
बुधवार शाम मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने वारदात कर दी। दुकान बंद करने के बाद सत्यपाल बरामदे में सो रहा था। खमानी और बृजपाल अपने साथी के साथ आया। सत्यपाल को जगाकर उसके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब दिनेश पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे। सूचना पर थाना प्रभारी रामरतन सिंह पहुंच गए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.