हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड, लोनिवि के मजदूर माइनस सात डिग्री तापमान में निर्माण कार्य में जुटे

हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उसके बावजूद लोनिवि के मजदूर यहां रास्ते के निर्माण में जुटे हैं। यहां रात को तापमान न्यूनतम माइनस सात डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। हालांकि दिन में धूप खिल रही है लेकिन ठंडी हवाएं चलने से दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है।
हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर घांघरिया से हेमकुंड साहिब के बीच आस्था पथ पर पत्थर बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही रास्ते के किनारे दीवार भी बनाई जा रही है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि इन दिनों यात्रा बंद होने से यहां निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान का कहना है कि हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर पत्थर बिछाने और दीवार निर्माण का काम चल रहा है। जब तक बर्फ नहीं पड़ जाती क्षेत्र में काम जारी रहेगा।
हेमकुंड में जमी है छह इंच बर्फ
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब में अभी करीब छह इंच बर्फ जमी है। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की टीम वहां निरीक्षण के लिए गई थी जो अब लौट आई है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस समय हेमकुंड साहिब में छह इंच बर्फ जमी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.