ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ले गए घर

उत्तर प्रदेश:-  ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के बीच महिला श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ी और गश खाकर गिर पड़ी। मंदिर में तैनात स्वास्थ्य टीम के प्राथमिक उपचार के बाद महिला को परिजन अपने साथ ले गए।

मंगलवार दोपहर को परिवार के साथ मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी 70 वर्षीय महिला श्रद्धालु उर्मिला परिवार के साथ बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आई। मंदिर परिसर में भीड़ के दबाव में महिला को घबराहट होने लगी। चक्कर आने के कारण वह चलते-चलते गिर पड़ी। इससे अफरा-तफरी मच गई।

परिजन सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से मंदिर में तैनात स्वास्थ्य टीम के पास ले गए। यहां डॉक्टर ने महिला का ब्लड प्रेशन चेक करने के साथ ही प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ समय बाद महिला की हालत सामान्य हो जाने पर परिजन उसे अपने साथ ले गए। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.