श्रीआदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास का ज्ञानवापी मुक्ति हेतु पांच सूत्री मांग पत्र

ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए महाकुंभ में अभियान चलाया जा रहा है। श्रीआदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ज्ञानवापी को मुक्त कराने की मांग की है। न्यास महाकुंभ में पीएम व सीएम को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र बांट रहा है। इससे श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया जा रहा है।न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ. राम प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 जनवरी से अभियान चल रहा है। मेला क्षेत्र में फ्लैक्स, पोस्टर लगाए गए हैं। ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए शिव शक्ति पंचकुंडी महायज्ञ चल रहा है। ज्ञानवापी मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई है। इसमें ज्ञानवापी के साक्ष्यों के 120 छात्राचित्र भी प्रदर्शित किए गए है। अभियान के जरिए काशी को धर्मनगरी घोषित करने, पंचकोशी मार्ग एवं 84 कोसी मार्ग को पुनः व्यवस्थित करने, मुगल आक्रमणकारियों द्वारा काशी में तोड़े गए प्रमुख मंदिरों को मुक्त कराने, काशी की सभी शत्रु संपत्तियों को सरकार के कब्जे में लेने, सभी सनातनी मंदिरों से चांद मियां उर्फ साईं की मूर्ति बाहर करने की मांग की गई है। अभियान में न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष संजीवचंद त्रिपाठी, धर्माचार्य प्रमुख आचार्य पं. अजय महाराज, महासचिव अनुराग त्रिवेदी आदि शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.