अब हरिद्वार में चारधाम यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 मई

हरिद्वार:-  वर्तमान में चारधाम यात्रा उत्तराखंड में जोर शोर से चल रही है जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से लोग भारी संख्या में यात्रा हेतु आ रहे हैं। यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू रखने एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन/ ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक पूरी तरीके से बंद होने के आदेश जारी किए गए हैं।  चारों धामों में क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के एकाएक आगमन के कारण उत्तराखंड शासन के निर्देशित क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई/निर्देशन में हरिद्वार पुलिस जनपद के कई स्थानों पर 24×7 चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान जनपद में प्रवेश कर रहे वाहनों को रोककर उनके यात्रा रजिस्ट्रेशन एवं ग्रीनकार्ड संबंधी कागजात को चेक किया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन चैक करने पर ये बात सामने आयी है कि कुछ ट्रैवल एजेंसीज यात्रियों को गुमराह कर रजिस्ट्रेशन में इसी माह (मई) की तारीख बताई जा रही है जबकी वास्तविक तिथी जून/जुलाई की हैं।  ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ी कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर डिप्टी एसपी स्तर तक के ऑफिसर्स की अगुवाई में शहर एवं देहात क्षेत्र में विभिन्न पुलिस टीमें लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैं। कई स्थानों (ट्रैवल एजेंसीज) से पुलिस टीमों को संवेदनशील सामग्री बरामद हुई है। धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते मिल रही शिकायतों पर जनपद के विभिन्न थानों में अब तक कुल 08 मुकदमें दर्ज कर लिए गए हैं, जिनका विवरण निम्नवत है-

Case 1- कोतवाली नगर हरिद्वार- सूरत से कनुभाई के साथ अन्य 40 लोग का रजिस्ट्रेशन गलत प्रतीत होने पर चैक किया गया। जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन जेनीश श्रीनाथ सीनाडा नाका सूरत के ट्रैवल एजेंट से करवाया था। सभी रजिस्ट्रेशन में यात्रा की तिथि 24.05.24 से 05.06.24 अंकित थी जिसपर टेक्निकल टीम द्वारा सभी के रजिस्ट्रेशन क्यू.आर कोड को चेक किया गया तो यात्रा की दिनांक 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक का होना पाया गया। जिसपर कनुभाई द्वारा एक लिखित तहरीर के आधार पर जनत नाम के व्यक्ति जो कि सूरत में निवास करता है, के विरुद्ध 420, 467, 468 व 471 भा.द.वी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Case 2- कोतवाली नगर हरिद्वार- नागपुर से करन कमल अपने परिवार के साथ चार धाम यात्रा के लिये आये। इन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन अंकित पटेल द्वारा करवाया। रजिस्ट्रेशन पेपर चैक करने पर यात्रा की तिथि 23.05.24 से 29.5.24 अंकित थी। क्यू.आर कोड को टेक्निकल टीम द्वारा चैक किया गया तो यात्रा की दिनांक 23.06.24 से 29.06.24 का होना पाया गया। जिसपर करन कमल की लिखित तहरीर पर कुणाल न्यू विजिन हॉलीडेज कंपनी के विरुद्ध कोतवाली नगर में 420, 468, 471 भा.द.वी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Case 3- कोतवाली नगर हरिद्वार- रोहन गांधी बड़ोदरा गुजरात से अपने 11 साथियों के साथ चारधाम यात्रा के लिये आये हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन अंकित पटेल से करवाया। रजिस्ट्रेशन पेपर चैक करने पर यात्रा की तिथि 22.05.24 से 03.06.24 अंकित है जबकि रजिस्ट्रेशन पेपर के क्यू.आर कोड को टेक्निकल टीम द्वारा चैक करने पर यात्रा की दिनांक 12.07.24 से 24.07.24 का होना पाया। जिसपर रोहन गाँधी की लिखित तहरीर पर अंकित पटेल के विरुद्ध कोतवाली नगर में 420, 468, 471 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Case 4- कोतवाली नगर हरिद्वार- गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज द्वारा किया गया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथी 24.05.2024 से 26.05.2024 को जांचने पर उक्त तिथी फर्जी पायी गई। रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10.06.2024 से 20.06.2024 तक पायी गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी के विरुद्ध मु.अ.सं. 432/24 धारा 420, 468, 471 भा.द.वि. धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Case 5- कोतवाली ज्वालापुर- मौहल्ला चौहनान ज्वालापुर निवासी ट्रैवल व्यवसायी राजेश शर्मा द्वारा सम्पर्क में आए यात्रियों की चारधाम यात्रा के लिए एकता यात्रा संघ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर भूगतान किया गया था। पंजीकरण चैक करने पर शिकायतकर्ता को पता चला कि रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथी वास्तविक तिथी से भिन्न हैं। धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में एकता यात्रा संघ की मालकिन पर कोतवाली ज्वालापुर में मु.अ.सं. 460/24 धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज किया गया।

Case 6- थाना कनखल-  दीपक भाई निवासी सुरत गुजरात द्वारा योगीराज टूर एण्ड ट्रैब्लस कम्पनी से चार धाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया। स्कैनिंग मे केदारनाथ , बदरीनाथ, गंगोत्री धाम के रजिस्ट्रैशन सही पाये गये किन्तु यमुनोत्री धाम रजिस्ट्रेशन की फर्जी तारीख अंकित कर कूटकरण व फर्जी रजिस्ट्रैशन होना पाया गया। शिकायत के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 151/24 धारा 420.467.468.471.120 बी भादवि बनाम राजेन्द्र भाई पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपित राजेन्द्र को भी दबोचने में कामयाबी हासिल की।

Case 7- थाना कनखल- पुष्कर थिटे निवासी लातूर महाराष्ट्रा द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना कनखल में सुमित निवासी क्नॉट प्लेस दिल्ली के खिलाफ चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन बिल की कूटरचना कर फर्जी रसीद बनाने आदि आरोपों के आधार पर मु0अ0सं0 149/24 धारा 420, 467, 468, 571 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

Case 8- कोतवाली मंगलौर- गोपाल उरवा ठाकरे निवासी धुले महाराष्ट्रा द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना कनखल में शशांक जैन निवासी जेएमएस रोड़ देहरादून के खिलाफ चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन बिल की कूटरचना कर फर्जी रसीद बनाने आदि आरोपों के आधार पर मु0अ0सं0 415/24 धारा 420, 467, 468, 571 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। उपरोक्त कुछ प्रकरणों में पुलिस द्वारा मौके से लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी जब्त की गई है।

अपील

हरिद्वार पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रीगण से अपील की जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन में अपनी निर्धारित तिथि में ही यात्रा करें अन्य किसी तिथि में यात्रा करने पर आप काफी परेशानी में पड सकते हैं और सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु आपको यात्रा के बीच से वापस भी भेज दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.