नेमपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने छात्र की जान ली

तेज रफ्तार निजी बस ने मंगलवार सुबह नेमपुर-दोस्तपुर रोड पर कामतागंज बाजार के पास साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाकर बस में तोड़फोड़ की। उधर, नाराज छात्रों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया।

जाम खुलवाने के लिए आए पुलिस और प्रशासनिक अमले पर छात्रों व ग्रामीणों ने पथराव भी किया। अभी एक्सप्रेस वे पर आवागमन ठप है। दोस्तपुर के पसियापारा गांव का लवकुश (14) रामदेव सिंह इंटर कॉलेज कामतागंज में कक्षा आठ का छात्र था। वह मंगलवार सुबह साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था। कामतागंज बाजार के पास तेज रफ्तार निजी बस ने छात्र को कुचल दिया। हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई।

नाराज ग्रामीणों ने पहले तो चालक को बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा फिर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाद में कॉलेज के छात्र व ग्रामीण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कामतागंज मदनपुर के निकट जाम लगा दिया। उन्हें समझाने आए पुलिस व प्रशासनिक अमले पर भी पथराव किया गया। करीब एक घंटे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन ठप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.