लुटेरों ने मजदूरों पर किया हमला, एक मजदूर की कमर में दो गोलियां, बाइक लूटी
कुछ दिन पहले समराला के नजदीकी गांव हेडों में एक वारदात के दौरान लुटेरे तीन बाइक सवार मजदूरों पर फायरिंग कर उनकी बाइक छीन फरार हो गए थे। इस हमले में एक मजदूर की कमर में दो गोलियां लगी थीं। अब पुलिस ने मोरिंडा के पास से दो लुटेरों को काबू किया है। पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करवाने के लिए पुलिस आरोपी को मौके पर लेकर गई। जैसे ही आरोपी ने पिस्टल को जमीन से बाहर निकाला तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर पर लगी। एसपीडी पवनजीत चौधरी ने बताया कि यह कोई एनकाउंटर नहीं था, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस गई थी। वहां पर उसने पुलिस पर हमला किया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। वहीं इस वारदात में समराला एसएचओ भी घायल हुए हैं।
एसपी ने आगे बताया कि एक आरोपी अमृतसर और दूसरा गुरु करण सिंह सोहाना का है। दोनों की उम्र 20 साल है। रात तीन बजे सतनाम सिंह को पिस्तौल बरामदगी के लिए बोंदली के ईट भट्ठे के पास लेकर गए थे। वहां पिस्तौल बरामद कर लिया गया।
एसएचओ पवित्र सिंह के हाथ में पकड़ा यह पिस्तौल सतनाम सिंह ने छीनने की कोशिश की तो झड़प में गोली चलकर सतनाम सिंह के पांव में लगी। एसएचओ को चोटें लगीं लेकिन पुलिस पार्टी ने सतनाम सिंह को पकड़ लिया।