फर्जी ITC घोटाले में डीजीजीआई का एक्शन, मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
एम/एस मां वैष्णो एंटरप्राइजेज (दिल्ली), -एम/एस एसएस एंटरप्राइजेज (लुधियाना), एम/एस पीसी टेक्नो सॉल्यूशंस (लुधियाना), एम/एस पीएमआई स्मेल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (लुधियाना), शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में लगभग 30.21 करोड़ का फर्जी आइटीसी सामने आया है। यह आंकड़ा जांच के आगे बढ़ने के साथ और भी बढ़ सकता है।