फिरोजपुर छावनी में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। फिरोजपुर छावनी की चुंगी नंबर-7 के नजदीक पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा लिया है। घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर शकी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चुंगी नंबर-7 पर थाना कैंट पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। यहां से बिना नंबर बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने बाइक भगा ली। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं। पुलिस को शक है कि ये आरोपी पार्षद मोंटी पर हमला करने वाले हो सकते हैं। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.