कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, केंद्र सरकार को घेरा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा सा युद्ध बताया।  कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकम में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम में 26 लोग मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। मोदी कश्मीर नहीं गए क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। केंद्र सरकार ने पर्यटकों से पहलगाम न जाने के लिए क्यों नहीं कहा? अगर उन्हें बताया गया होता, तो 26 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। ऑपरेशन सिंदूर तो  छोटा सा युद्ध है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.