ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ड्रोन रणनीति विफल, भारत की रक्षा क्षमता का प्रदर्शन

7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन्स से हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तान के सारे ड्रोन्स को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

बता दें, बीकानेर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त किया था। ऐसे में पीएम मोदी का बीकानेर दौरा एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.