युद्ध, नशे के विरुद्ध’ में अहम पड़ाव, लाखों की नशीली सामग्री जब्त
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ के 87वें दिन पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 127 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2.2 किलो हेरोइन, 6.6 किलो अफीम और 1.31 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
पुलिस ने अभियान के 87 दिन में 13,866 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 93 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी अधीन 1,300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 442 स्थानों पर छापामारी की।
राज्य भर में 97 एफआइआर दर्ज की गई। दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 494 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। पुलिस ने 104 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए राजी किया है।