मौसम और स्वास्थ्य के मद्देनजर शिलॉन्ग पुलिस ने की विशेष तैयारी
मेघालय पुलिस रख रही इस बात का ध्यान Sonam Raghuvanshi Arrested
इसी बीच शिलॉन्ग पुलिस इस बात का भी खासा ध्यान रख रही है कि यहां का मौसम मध्य प्रदेश से काफी अलग है। ऐसे में किसी कि भी तबीयत ना बिगड़े। इस केस को सुलझाने के लिए ये जरूरी है कि सारे आरोपियों की मानसिक स्थिति ठीक रहे। आज यानी की 12 जून को सोनम और बाकी चार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी।
हनीमून के लिए शिलांग आया था कपल Sonam Raghuvanshi News
जैसा की आप जानते ही होंगे कि मेघालय में ये कपल हनीमून मनाने आया था। इस दौरान पति राजा रघुंवशी की हत्या कर दी गई। पति की हत्या के पीछे असली मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी थी। सोनम के साथ चार अन्य इस हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 11 जून को शिलांग की एक अदालत में इन्हें पेश किया गया। पांचों आठ दिन की पुलिस रिमांड में है। 10 जून को सोनम को पूर्वोत्तर राज्य लाया गया। तो वहीं बाकी चार को अगले दिन।