14-15 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी दोपहिया वाहनों पर रोक – Uttarakhand Samachar


कैंचीधाम मेले के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान की तैयारी कर ली है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 14 और 15 जून को बाहरी दोपहिया वाहनों के पर्वतीय इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है। इन्हें काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जाएगा। यहां से दोपहिया वाहन सवार शटल से कैंची धाम भेजे जाएंगे।

इन दिनों नैनीताल और कैंचीधाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। इस कारण रोजाना भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। पुलिस अस्थायी पार्किंग स्थलों पर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारु कर रही है, लेकिन यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहन ज्यादा संख्या में आने से सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या बन रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने कैंचीधाम मेले के दौरान बाहरी दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मेले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान को देखते हुए शटल सेवा के साथ पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। सभी से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। – विवेक राय, एडीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.