प्रमुख वन संरक्षक को मिला निर्देश, जांच कर दें विस्तृत रिपोर्ट
खलंगा के जंगलों में पेड़ों की कटाई मामले की होगी जांच
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक को निर्देशित किया है कि इस पूरे मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करे. साथ ही मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
DM को भी दिए संयुक्त निरीक्षण के निर्देश
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को भी वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के बाद विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.