आस्था को मिलेगी MiG-29K और Rafale-M की ट्रेनिंग, देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनने की तैयारी
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 7 जुलाई को देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य के अनु जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आगामी 12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें खराब मौसम के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह से ही बंद है. बता दें प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 50 सड़कें बंद हैं. जिसे खोलने का कार्य जारी है.