Bigg Boss 19 Highlights: फरहाना ने अशनूर को कहा छिपकली तो तान्या और नेहल में भी घमासान, नॉमिनेट हुए ये 8 सदस्य

रियलिटी शो ‘ बिग बॉस 19 ‘ के बीते एपिसोड में तान्या मित्तल का जन्मदिन पर हलवे को लेकर खूब हंगामा हुआ। नेहल चुडासमा और बसीर अली के बाद कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट में भी नोंकझोंक हुई। अब आज 30 सितंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन्स हुए, जिसमें भी खूब बवाल काटा गया। कैप्टन के नाते, फरहाना को एक विशेष अधिकार भी मिला, जिससे कुल आठ सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। इसके अलावा, नेहल का तान्या से भी भयंकर झगड़ा हुआ। नीलम ने मजाक-मजाक में ही सही, अमल मलिक को आई लव यू बोल दिया। इसके अलावा, कुनिका और फरहाना ने अपनी पर्सनल लाइफ के इमोशनल कर देने वाले पल साझा किए। जानिए क्या कुछ रहा खास।

Leave A Reply

Your email address will not be published.