पंचायत चुनाव में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने राजभवन के सामने दिया धरना

राज्यपाल से समय न मिलने पर राजभवन के बाहर धरने पर बैठी कांग्रेस

बता दें कांग्रेस बीते कई दिनों से राज्यपाल से पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं और निर्वाचन आयोग की भूमिका को लेकर मिलने का समय मांग रहा था, लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उन्हें समय नहीं दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि वह खुद कई बार राज्यपाल से मिलने का आग्रह कर चुके थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर अनसुना किया गया। उपेक्षा से नाराज़ होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ राजभवन के मुख्य गेट के सामने धरना शुरू कर दिया और विरोध दर्ज कराया।

पुलिस के साथ हुई नोंक झोंक

वहीं धरने की सूचना मिलते ही पुलिस में हलचल मच गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने करण माहरा सहित प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।

पुलिस ने फिलहाल कांग्रेस नेताओं को गाड़ियों में बैठकर पुलिस लाइन भेज दिया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पंचायत चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है, और जब वे अपनी बात संविधान के अनुसार राज्यपाल के सामने रखना चाहते हैं, तब उन्हें दबाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.