भारी बारिश से उत्तराखंड में सड़क मार्ग प्रभावित, 61 रास्तों पर आवागमन ठप

आज भी जारी रहेगा तेज बारिश का सिलसिला Uttarakhand Weather Update

मौसम विज्ञान ने कुछ इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट(Uttarakhand Weather) जारी किया है। जिसमें बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मलबा आने से प्रदेश की 61 सड़कें बंद

इसके साथ ही बारिश के बाद मलबा आने से उत्तराखंड में 61 सड़कें बंद रहेंगी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक जल्दी ही बंद सड़कों को खोला जाएगा। उनके मुताबिक देहरादून जिले में हबर्टपुर-विकासनगर-राष्ट्रीय राजमार्ग लखवाड़ 16 में मलबा आ गया। जिसके चलते ये बंद है। इसे भी प्रसाशन खोलने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं।

तो वहीं पिथौरागढ़ में नौ, चमोली में आठ, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी में सात, टिहरी में पांच, नैनीताल में तीन, बागेश्वर में दो व अल्मोड़ा जिले में एक सड़क बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.