जिला प्रशासन का फैसला: 21 से 23 जुलाई तक देहरादून के स्कूलों में नहीं लगेंगी कक्षाएं

कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देहरादून के कई इलाकों में स्कूल 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि 21 से 23 जुलाई तक नगर निगम क्षेत्र और हाइवे से सटे विद्यालयों में क्लास नहीं लगेगी। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

आदेश के अनुसार, ऋषिकेश क्षेत्र से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यातायात की दृष्टि से संभावित अव्यवस्थाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रा मार्गों पर भीड़ नियंत्रण और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र तीन दिवसीय स्कूल बंदी जरूरी बताई गई है। प्रशासन के अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर रहेगी, और इस दौरान ऋषिकेश, हरिद्वार, लक्ष्मण झूला, मुनिकीरेती समेत कई स्थानों पर ट्रैफिक और व्यवस्था प्रभावित रह सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.