धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सचिव पर्यटन को सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, प्रवेश- निकास व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
मनसा देवी हादसे के बाद जाएगी सरकार
गौरतलब है कि 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई दुर्घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौका मुआयना कर, स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विस्तृत मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए थे।
तीर्थस्थलों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
सीएम धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सचिव पर्यटन को आदेश जारी करते हुए, जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई शुरु करने के निर्देश दिए हैँ। इसमें खासकर ऐसे तीर्थ स्थलों को शामिल किया जाएगा, जहां ज्यादा तीर्थ यात्री आते हैं। मास्टर प्लान के निर्माण और इसके क्रियान्वयन में दोनों मंडलों के मंडलायुक्तों का विशेष तौर पर सहयोग लेने के लिए कहा गया है।
तीर्थ स्थलों के मार्गों से हटेगा अतिक्रमण
उत्तराखंड सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि यदि तीर्थ स्थलों के मार्गों पर अवैध अतिक्रमण हुआ है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हर साल करोड़ों तीर्थ यात्री आते हैं। इसलिए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी तीर्थ स्थलों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा।