च्चे की मौत से हिल गई सिस्टम की पोल, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य तंत्र की खामियों को माना शर्मनाक
बागेश्वर में फौजी के बेटे की मौत मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कुमाऊं आयुक्त को सौंप दी है। साथ ही लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बागेश्वर में फौजी के बेटे की मौत मामले पर सीएम धामी सख्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने bageshwar में एक सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में हुई मृत्यु को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि किसी न किसी स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को दिए जांच के आदेश
सीएम धामी ने संवेदनशील मामले का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा यदि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जनता की आस्था और जीवन की रक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।