व्यस्त पलटन बाजार में चोरी की वारदात, दुकान से दो अंगूठियाँ गायब होने की सूचना

देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ ली गई। बताया जा रहा है कि महिला ने एक दुकान से दो अंगूठियां चुराई थीं। दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पलटन बाजार में महिला ने की पुलिसकर्मियों से मारपीट

सूचना मिलते ही कोतवाली नगर से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला ने बचने के लिए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई करने लगी। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद महिला को काबू में लिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पकड़े जाने के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे के बीमार होने का हवाला दिया। बताया जा रहा है महिला नशे की हालत में थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई गैंग शामिल है या यह अकेली ही चोरी करती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.