उत्तराखंड में बढ़ती आबादी के मद्देनजर 22 नए शहरों की योजना, यूआईडीबी करेगी शहरों का विकास

प्रदेश में नए शहरों को बसाने का काम उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने कई शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के बोझ को देखते हुए प्रदेश में 22 नए शहर बसाने की योजना पिछले वर्ष बनाई थी।

इनमें से 12 शहर गढ़वाल और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बनाए जाने थे। इस पर आवास विभाग ने कसरत शुरू की। 10 शहरों के लिए ही भूमि की तलाश पूरी हो पाई थी। इसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर शहरों के विकास का काम आगे बढ़ेगा। इस बीच ये भी तय हो गया कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी यूआईआईडीबी संभालेगा। सरकार ने पिछले दिनों इस बोर्ड का गठन किया था। बोर्ड ने 10 शहरों के विकास को लेकर कसरत तेज कर दी है।

इन संभावित जगहों पर बनने हैं नए शहर
छरबा सहसपुर, आर्केडिया (दोनों देहरादून), गौचर (चमोली), डोईवाला, रामनगर, हल्द्वानी गौलापार (दोनों नैनीताल) , पिथौरागढ़ (नैनी-सैनी एयरपोर्ट), पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर (तीनों ऊधमसिंह नगर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.