सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में मारे गए रागोपाल मिश्रा के परिजनों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ ही देर में बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रागोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। पीड़ित परिवार मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुका है। परिवार के साथ महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद है।
बता दें कि रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स तैनात की गई है।