कीर्तिनगर में धर्मांतरण के आरोप पर हिंदू संगठनों का विरोध, दुकान में तोड़फोड़
कीर्तिनगर में धर्मांतरण कारने के आरोप को लेकर हिन्दू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की। कीर्तिनगर कोतवाली में भी काटा हंगामा। दरअसल कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिब के विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण करने व लव जिहाद का आरोप लगा था।
इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था। इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिस विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था वह मौके से फरार है।
सोमवार देर रात नाबालिग के भी घर से गायब होने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आक्रोश आज कीर्तिनगर बाजार व कोतवाली में देखने को मिला। इधर कीर्तिनगर पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों को शाम तक लड़की को ढूंढ कर वापस लाने की बात कही है। वहीं स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही लड़की को सकुशल वापस नहीं लाया जाता है और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन देखने को मिलेगा