ISBT परिसर में चार जगह हाई मास लाइट्स का इंस्टॉलेशन, यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव
देहरादून:- देहरादून MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ISBT परिसर में 4 विभिन्न स्थानों पर हाई मास लाइट स्थापित कर दी गयी है। जिससे परिसर में जैसे पार्किंग , वॉल्वो पार्किंग फुट पाथ में प्रकाश की समुचित ब्यवस्था की जा चुकी है और साथ ही प्लेटफार्म पर भी नई लाइट्स स्थापित की जा चुकी है इससे जहां isbt चमक गया है वही सुरक्षा के दृष्टि से भी यह कदम अहम माना जा रहा है