पुलिस की देर से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा, एसओ ने दिया आश्वासन

सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घर के बाहर खेल रहा मासूम अचानक सड़क पर आ गया। इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने ट्रक रोककर चालक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना देने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
ये है मामला
नेवारी मोड़ निवासी श्यामलाल गुप्ता का पुत्र अंकुश (04) बुधवार की सुबह घर में खेल रहा था। खेलते हुए वह अचानक घर से निकलकर सड़क पर चला गया। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे बेकाबू ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ट्रक रोककर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से बाहर निकाला। ग्रामीण ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों में सूचना देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर भी नाराजगी रही। जुगैल एसओ पुण्य प्रसून श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से वार्ता की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.