Reels बनाने के लिए महिला ने एयरपोर्ट पर की अजीब सी हरकत, VIDEO देख हैरत में लोग

सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में कुछ लोग व्यूज और लाइक के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के हथकंडों में महिलाएं कभी लड़कों से कम नहीं रहीं। वायरल होने के लिए लोग बेहद अजीबो-गरीब काम करके सभी को हैरत में डाल देते हैं। आए दिनों कई युवतियां बस और रेलवे स्टेशनों पर पागलपन भरी हरकतें करती नजर आती हैं। हाल ही में एक युवती ने एयरपोर्ट के अंदर लगेज ट्रैक पर अजीब सी हरकत की। उसके इस व्यवहार से हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवा महिला ने रील्स वीडियो बनाने के लिए एक इनोवेटिव तरीका ढूंढ निकाला। इस वीडियो के लिए महिला ने एयरपोर्ट को लोकेशन बनाया। एयरपोर्ट पर जाने के बाद उसने चारों ओर देखा और आखिर में लगेज ट्रैक पर एक वीडियो बनाने का फैसला किया। वीडियो के मुताबिक, वह अगले ही पर जाकर लगेज ट्रैक पर लेट गए और बच्चों की तरह खेलने लगती है।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख और काजोल की फिल्म कुछ-कुछ होता है का मशहूर गाना सुनाई दे रहा है। उसका व्यवहार देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “यह काफी पागलपन भरा था।” वहीं अन्य यूजर्स ने युवती की इस हरकत को बेवकूफाना करार दिया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.