“दिल्ली में बुजुर्ग दंपती की हत्या से हड़कंप, गला घोटकर की गई हत्या, जांच जारी”
देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपती की गला घोटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की शिनाख्त मोहिंदर सिंह (72) और उनकी पत्नी दिलजीत कौर (70) के रूप में हुई है।
दंपती यहां अपने एक सहायक के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह मृतक के बेटे और भतीजे ने दोनों का शव घर के अंदर पड़ा हुआ देखा। घटना के बाद से उनका सहायक गायब है। घर का सामान बिखरा पड़ा था। आशंका है कि लूटपाट के लिए सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शवों को देखने से लग रहा है कि दो दिन पहले इनकी हत्या की गई है। आरोपी सहायक सोसाइटी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वह एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस सहायक की पहचान कर उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।